रायपुर- छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद सभी को मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है. इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण साव दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट आए है. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हुई है. उन चर्चाओं के जो परिणाम है समय आने पर आप सबको पता चलेगा.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘हमारी यह प्राथमिकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत दिया है हम छत्तीसगढ़ की जनता की इच्छा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काम करेंगे’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ ही साथ जनता तक पहुंचे इसके लिए काम करेंगे.
बता दे कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल शाम हो सकता है, जिसमें 4 पुराने, 6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. हर लोकसभा से एक मंत्री बनाए जाने का कयास लगाया जा रहा है. मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद कल इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.