रायपुर- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का राम राज्य स्थापित करने को लेकर बयान सामने आया है. विजय शर्मा ने कहा, 500 साल बाद भगवान का आना हुआ है. आने वाले दिनों में सब अच्छा होगा, ऐसी उम्मीद है. इसके अलावा विजय शर्मा ने कई और मुद्दों पर भी बयान दिया है.
क्लस्टर प्रभारियों की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा, भाजपा में बैठकों की श्रृंखला अनवरत है. भाजपा के संगठन की प्रक्रिया अद्भुत है. वहीं टी राजा के “धर्मांतरण“ वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा, वहां क्या परिस्थितियां हैं और उन परिस्थितियों में क्या कहा है, वह समझना होगा.
धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा, महाराज ने अपील सबसे की है. संविधान के आधार पर सब कुछ होना चाहिए. संविधान के आधार पर भारत अच्छी दिशा में बढ़ेगा. बीजेपी की सरकार जब से बनी है, सभी समाज को सम्मान मिले ऐसा काम किया है.
बीजेपी की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा, जीतने की सघन रणनीति भाजपा बना रही है. आने वाले चुनाव के संदर्भ में सभी सीटों को जीतने प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. लोकसभा में बहुत अच्छा प्रत्याशी बीजेपी के माध्यम से सामने आए, इसलिए चर्चा हो रही है.