Headlines

पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में पहुंचा रायपुर नगर पालिका, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा अवार्ड

रायपुर-    नगर पालिका निगम रायपुर अब तीन स्टार से 5 स्टार में पहुंच गया है. महापौर एजाज ढेबर ने बताया, राष्ट्रपति के हाथों में रायपुर पालिका को तीन अलग-अलग अवार्ड मिलेगा. नगरीय निकाय रैंकिंग में रायपुर को तीन अवार्ड मिलेगा.

महापौर ढेबर ने बताया, रायपुर को वॉटर प्लस अवार्ड मिलेगा. ODF ++ अवार्ड मिलेगा. देश के 4000 नगरीय निकायों के बीच सर्वेक्षण होता है. पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में रायपुर नगर पालिका निगम पहुंचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *