Headlines

प्राक्कलन समिति की बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पारदर्शिता, गुणवत्ता और नवाचार को लेकर रखे ठोस सुझाव

नई दिल्ली / रायपुर।   “शिक्षा हमारे राष्ट्र के भविष्य की नींव है। हमारा उद्देश्य है कि देश के हर बच्चे तक सुलभ, समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे। भारत को ज्ञान की महाशक्ति बनाने की दिशा में हम सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।” यह कहना है रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का जो गुरुवार को नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित Estimates Committee की बैठक में शामिल हुए।

बैठक में देश में सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु बजट और नीतिगत पहलू विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की समीक्षा पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण जिनमें प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाएं, AI और रोबोटिक्स जैसे नए विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया और समयरेखा तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध की गई कार्रवाई, कौशल विकास पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के ऑडिट के लिए मौजूद तंत्र, शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु स्थापित 18 उत्कृष्टता केंद्रों की भूमिका और उपलब्धियां शामिल रही। इसके साथ ही पिछले पांच वर्षों में CBSE की आय एवं व्यय का विस्तृत विवरण, CBSE द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के मामलों और उन पर उठाए गए सुधारात्मक कदम शामिल रहे।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि, समिति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, गुणवत्ता और नवाचार को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में ठोस सुझाव दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *