रायपुर। कलेक्टर डाक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर एवं उपसंचालक प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन मे आज खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वाहनों और मशीनरी को जब्त किया।




विभाग की जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद और नवापारा में विभागीय टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन हाइवा वाहनों को खनिज रेत, मुरुम और ईंट का अवैध परिवहन करते पकड़ा। इन वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने में सुपुर्द किया गया है। साथ ही गोबरनवापारा के ग्राम पारागांव स्थित महानदी पर अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन, एक रेत सक्शन मशीन और एक नाव को जब्त किया गया।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों एवं मशीनरी के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
