ज्ञानेश कुमार बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली।  देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार होंगे. केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले सोमवार को पीएमओ में चयन समिति की बैठक हुई थी. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए थे. ज्ञानेश कुमार मौजूदा सीईसी राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक बुलाने में मोदी सरकार द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने चयन समिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई के दृष्टिगत बैठक स्थगित करने की मांग की थी.

जानिए कौन हैं ज्ञानेश कुमार

61 वर्षीय ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988-बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे. उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में मदद करना और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करना शामिल था. उस वक्त वह गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (कश्मीर संभाग) थे. ठीक इसके एक साल बाद गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में ज्ञानेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बारे में सुप्रीम कोर्ट के मामले से संबंधित दस्तावेजों को भी संभाला.

निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

26वें सीईसी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, ज्ञानेश कुमार इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *