Headlines

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक, प्रभारी नितिन नबीन बोले- कांग्रेस को आरोप पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं

रायपुर।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रायपुर संभाग की आवश्यक बैठक रविवार को आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने चुनाव के संदर्भ में आवश्यक रणनीति पर चर्चा की और उपस्थित सभी लोगों से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में जानकारी भी ली.

नितिन नबीन ने बैठक में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दें और पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराने के संकल्प के साथ भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत नतीजे लाकर एक मिसाल कयम करने में परिश्रम की पराकाष्ठा करें. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व विश्वास का वातावरण परिलक्षित हो रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के आरोप पत्र पर कहा कि कांग्रेस को आरोप पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.

बैठक में नगरीय निकाय चुनाव संयोजक भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले कई बड़े अपराध में कांग्रेसियों की संलिप्तता सामने आ रही है और विष्णुदेव साय सरकार में अपराधियों के अवैध कार्यों पर बुलडोजर तो चलेंगे ही. कांग्रेसी अपराधियो का घर बचाने के लिए आरोप पत्र में बुलडोजर का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के झूठे आरोपों को जानती है छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है कि कैसे भूपेश शासन के 5 वर्षों में PSC में भ्रष्टाचार,शराब में भ्रष्टाचार , कोयले में भ्रष्टाचार, धान में भ्रष्टाचार और दवाई में भ्रष्टाचार करके कांग्रेसियों ने अपना घर भरा है. पिछले 1 वर्ष में तो विष्णु देव साय सरकार ने लगातार दोषी भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की है और आज कांग्रेस शासनकाल के भ्रष्ट अधिकारी, नेता और पूर्व मंत्री तक जेल में है. उन्होंने कहा कांग्रेस को आरोप पत्र की जगह माफीनामा जारी करना चाहिए.

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में मंत्री रामविचार नेताम, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, दीपक म्हस्के, अमित साहू, जगन्नाथ पाणिग्रही, चंद्रशेखर साहू, सच्चिदानंद उपासने, छगनलाल मूंदड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रीचंद सुंदरानी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *