रायपुर। भाठागांव में 49 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले हाईटेक बस टर्मिनल का पार्किंग ठेका नगर निगम ने रद्द कर दिया है। नए ठेके के लिए जल्द ऑनलाइन टेंडर होगा। अब बस स्टैंड में परिजनों को पिकअप करने या छोड़ने वाहन लेकर आने-जाने वालों से बस टर्मिनल में पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अब भाठागांव स्थित नए बस स्टैंड में वाहन रखकर जाने वालों को ही पार्किंग शुल्क देना होगा। इसी तरह बसों की पार्किंग के एवज में लिए जाने वाले शुल्क पर रोक लगा दी गई है।
राजधानीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। रायपुर नगर निगम ने प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में पार्किंग फ्री कर दी है। अब बस स्टैंड और नगर निगम के जोन-6 स्थित दफ्तर में आने-जाने वालों से उनकी गाड़ी बस स्टैंड में पार्किंग करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही बस खड़ी करने के एवज में पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे अपने परिचितों को बस तक छोड़ने जाने वाले या बस स्टैंड से किसी को लेने जाने वालों को गाड़ी का कोई शुल्क नहीं देना होगा।