रायपुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का टीचर्स एसोसिएशन ने मुलाकत करके बुके भेंट कर स्वागत किया, तथा मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि पूर्व सेवा (शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा अवधि की गणना किया जावे। (एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से प्रारंभ किया गया था)। पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किया जावे। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे। पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर क्रमोन्नति वेतन मान प्रदान किया जावे। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, व्याख्याता, प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति किया जावे। केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि जुलाई 2023 से लंबित 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान किया जावे।
पदोन्नति संशोधन पश्चात सहायक शिक्षकों द्वारा शिक्षक व प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार करते हुए सेवाएं दी गई थी, उक्त अवधि में उन्हें संशोधित शाला से कई माह का वेतन भुगतान भी किया गया है, तत्पश्चात उन्हें संशोधित शाला से पृथक किया गया है, वर्तमान में ऐसे पीड़ित शिक्षकों को विगत 4 माह से वेतन भुगतान नही हुआ है, जिससे वे समस्या ग्रस्त है। पदोन्नति संशोधित शाला में स्थायी पदस्थापना का लिखित आदेश जारी करते हुए विगत 4 माह के वेतन भुगतान किया जावे, शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पदोन्नति संशोधन पीड़ित शिक्षकों को सोमवार को शाला में ज्वाइनिंग कराया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश महामंत्री हेमेंद्र साहसी, गुरुदेव राठौर, प्रदेश पदाधिकारी आयुष पिल्ले, योगेश सिंह ठाकुर, गंगेश्वर सिंह उइके, बिनेश भगत, कांकेर जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, महासमुंद जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, गरियाबंद जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, मानपुर मोहला चौकी जिलाध्यक्ष श्री हरि, राजनांदगांव जिला से मनीष पशीने ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़, चंद्रिका यादव, राकेश तिवारी, किशन देशमुख, जीवन वर्मा मनोज वर्मा,संदिप साहू, राजेश साहू, हंस मैश्राम, रायगढ़ जिला से पंचराम यादव जिला उपाध्यक्ष, शिव डनसेना जिला मीडिया प्रभारी, महासमुंद जिला से नन्द कुमार साहू, खिलावन वर्मा, प्रदीप वर्मा शामिल थे