रायपुर। नए साल के जश्न को लेकर आज रात रायपुर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। नियम के अनुसार रात 10 बजे डीजे और रात 12 बजे बार-क्लब बंद हो जाएंगे। अगर खुले पाए गए, तो कार्रवाई होगी। शहर के राम मन्दिर रोड, तेलीबांधा तालाब, नया रायपुर के आउटर इलाके सहित चौक-चौराहों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
दरअसल, शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और देर रात तक चलने वाली पार्टी पर नकेल कसने के लिए नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी और प्रभारी SP जी. आर ठाकुर ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में कमिश्नर ने रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के अधिकारी को सिविल ड्रेस में तैनात रहने कहा है।