Headlines

एक लाख से ज्यादा घरों में कल नहीं आएगा पानी : पाइप लाइन में लीकेज के चलते रायपुर की 9 पानी टंकियों में सप्लाई बाधित

रायपुर। रायपुर के एक बड़े हिस्से में गुरुवार को पीने के पानी की किल्लत होने वाली है। 13 जून को लाखों लोगों को शाम के समय पीने का पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, रायपुर में अवंति विहार नाला के पास राइजिंग मेन पाइप में लीकेज होने के कारण सुधार कार्य किया जाएगा। जिस कारण शहर की 9 पानी टंकियों से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

निगम फिल्टर प्लांट के अधिकारी ने बताया कि, 50 एम.एल.डी. प्लांट से मोवा और सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन होने की वजह से मरम्मत के काम में वक्त लग सकता है। इसलिए 10 घंटे का शटडाउन किया जाएगा। मरम्मत की वजह से कल शाम को पानी सप्लाई नहीं होगी। 14 जून की सुबह पानी नियमित रूप से मिलेगी।

यहां रहेगी दिक्कत

ओवरहेड टैंक अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा ओवर हेड से पेयजल सप्लाई वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इन टंकियों से आस-पास की बस्तियों के लाखों लोगों को पीने का पानी मिलता है, जो नहीं मिलेगा। इसके अलावा शहर में अन्य पानी टंकियों से जलप्रदाय जारी रहेगा।

रायपुर निगम के जल कार्य समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि, हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि मरम्मत का काम जल्द पूरा कर लिया जाए। वहीं, निगम की ओर से पेयजल के लिए हम वैकल्पिक व्यवस्था भी करेंगे। जरूरत के अनुसार टैंकर के माध्यम से भी पानी की सप्लाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *