Headlines

भूपेश बघेल की हार पर नेता प्रतिपक्ष महंत का बड़ा बयान

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कोरबा लोकसभा जीत के बाद आज रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि जब भी पूरे दिल और दिमाग से पूरी ईमानदारी से अपने लिए संघर्ष किया जाए खुद को विजयी मान कर चुनाव लड़े, तभी आप चुनाव जीतते हैं।

अगर आपके के मन में कोई कसक है या फिर किसी गलत चीज का एहसास है तब ही चुनाव लड़ने में कठिनाई होती है। महंत ने कहा मैंने हमेशा अपने साथियों के साथ भाषण में भी कहा है जो ईश्वर को साक्षी मानकर, गरीबों के प्रति समर्पित रहते हैं। उनको भगवान, ईश्वर, खुदा या ईसा मसीह जो भी कह लीजिए वो जरुर मदद करते हैं। ऊपर वाले के सिवा आज तक किसी ने मेरी मदद नहीं की। मुझे ये कहने में गर्व हो रहा है कि हम पांचवी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 3 बार जनता ने मुझे चुना 2 बार मेरी धर्म पत्नी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *