चुनाव खत्म फिर भी EVM पर सियासत, कांग्रेस विधायक ने फिर की बैलेट पेपर से वोटिंग की वकालत, भाजपा विधायक ने दिया यह जवाब…

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेसी और भाजपाई ईवीएम को लेकर आमने-सामने खड़े हैं. कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराने की मांग की है. वहीं भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर हर हार के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने का आरोप मढ़ दिया है.

कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव ने ईवीएम को लेकर कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं, लोग बता रहे कि उन्होंने कांग्रेस को वोट किया था, लेकिन रिजल्ट ऐसा आया कि वो सोच में पड़ गए हैं. ऐसे में ईवीएम की बजाय आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने जाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए विपक्षी दल एकजुट होकर अभियान चलाएंगे.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक धरमलाल कौशिक ने अटल श्रीवास्तव के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेसी जब भी चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. पिछले बार जब चुनाव जीते थे, तब क्यों ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया गया. रही बात लोकसभा में सवाल उठाने की तो हो-हल्ला मचाने से कुछ नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *