Headlines

जमीन विवाद में JCB मशीन में लगाई आग, 6 लाख का नुकसान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में पड़ोसी ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी। जेसीबी मालिक की तरफ से जेसीबी किराए में लेने वाले ने गौरेला थाने में मामले की शिकायत की है। जेसीबी में आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पड़ोसी कुशल राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पेंड्रारोड स्थित ग्राम नेवरी नवापारा के रहने वाले द्वारिका प्रसाद राठौर ने अपना खेत बनवाने के लिए जेसीबी मशीन किराए पर लिया था। खेत का काम खत्म होने के बाद उसने जेसीबी को अपने घर की बाड़ी में खड़ी कर दी थी। रात करीब 1 बजे के लगभग जब वह उठा तो जेसीबी मशीन में आग लगी हुई थी और मशीन के पास कुछ लोग खड़े थे।

मेड़ बनाने को लेकर कई बार हुआ विवाद

द्वारिका प्रसाद के चिल्लाने पर वह लोग मौके से भाग गए। द्वारिका प्रसाद राठौर ने अपने शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी कुशल राठौर के द्वारा उससे खेत के मेड़ को लेकर कई बार वाद-विवाद हो चुका है। उसने कई बार इसकी रिपोर्ट गौरेला थाने में कराई है।

जेसीबी मालिक को दी धमकी, 6 लाख का हुआ नुकसान

शिकायत में उसने यह भी बताया कि जब वह अपनी जमीन पर मेड़ बनवा रहा था तो उसके पड़ोसी कुशल राठौर ने जेसीबी मालिक फारूख हुसैन को फोन कर खेत का मेड़ बनाने पर भारी नुकसान कर देने की धमकी दी थी। जेसीबी के मालिक ने बताया कि आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *