Headlines

दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर सीएम साय ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, कहा –

रायपुर- दंतेवाड़ा जिले के गिरसापारा की पहाड़ियों में सुरक्षाबल के जवानों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए नक्सलियों में सात महिला और आठ पुरुष नक्सली हैं, जिसमें से एक नक्सली बीजापुर और 14 नक्सली नारायणपुर जिले के हैं. सुरक्षाबलों को मिली इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रखने की बात कही है.

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दंतेवाड़ा के गिरसापारा की दूरस्थ पहाड़ियों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलमुक्त बस्तर की दिशा में यह एक और कदम है. नक्सलवाद के खात्मे के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जो उसके खात्मे तक जारी रहेगी.

गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में तेजी आई है. सुरक्षाबलों द्वारा बस्तर संभाग में रोज नक्सलियों को मारने, गिरफ्तार किए जाने या आत्मसमर्पण करवाने में सफलता मिल रही है. नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से आशातीत सफलता मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *