रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली के विवेक विहार के अस्पताल में नवजात शिशुओं के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि नई दिल्ली के विवेक विहार स्थित अस्पताल में लगी आग से नवजात शिशुओं के निधन की खबर से मन अत्यंत दुखी है.
सीएम साय ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत शिशुओं की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. हादसे में घायल शिशु भी जल्द से जल्द स्वस्थ हों, इसकी कामना है. ॐ शांति.