रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने दिल्ली में महादेव सट्टा पैनल के रेड्डी अन्ना ग्रुप के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार है. आरोपी दिल्ली में एक फ्लैट लेकर सट्टा का संचालन कर रहे थे. रायपुर पुलिस टीम ने उसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट लेकर सटोरियों की रेकी की और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में दो नेपाल, एक यूपी, एक एमपी और एक छत्तीसगढ़ का शामिल है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 4 चेकबुक, 4 पासबुक और कैलकुलेटर जब्त किए है. पुलिस को जब्त खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी है.
बता दें कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डीडीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते आरोपी अनिल आहूजा उम्र 48 साल निवासी विकास विहार कालोनी कृष्णा अपार्टमेंट डीडी नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 मोबाइल फोन एवं नगदी रकम जब्त कर कार्रवाई की थी.
रेकी कर दी दबिश
गिरफ्तार सटोरिया से जानकारी मिली थी की उसके अन्य साथी दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं, इस पर रायपुर पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया. टीम के सदस्यों ने दिल्ली पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी की और सटोरियों को लोकेट किया. सटोरिए दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहकर सट्टा खेला रहे थे. इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम के सदस्यों ने उसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर लिया और फ्लैट की रेकी की और फ्लैट के हर व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की. सभी आरोपियों के फ्लैट में मौजूद होने पर टीम ने रेड मारी. रेड में फ्लैट के अंदर 5 व्यक्ति मिले, जो लैपटॉप एवं मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आईपीएल क्रिकेट मैच में अन्ना रेड्डी आर-555 आईडी पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन स्वीकार किया. इस पर 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 4, 15 मोबाइल फोन, 4 चेकबुक, 6 पासबुक 22 एटीएम कार्ड, कैल्कुलेटर तथा वाईफाई राउटर जब्त किया. आरोपियों के विरूद्ध थाना डीडीनगर में छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् कार्रवाई की गई.
इन सटोरियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित क्षेतीजा पिता प्रकाश क्षेतीजा उम्र 24 साल निवासी सिंधी कालोनी झूलेलाल मंदिर के पीछे थाना स्टेशन गंज जिला नरसिंहपुर (मप्र). रविशंकर सिंह गोंड पिता निर्भय नारायण गोंड उम्र 24 साल निवासी उदयपुर थाना मनियर जिला बलिया (उप्र). जीब नारायण पाण्डेय पिता हरिलाल पाण्डेय उम्र 40 साल निवासी छत्रदेव 6 थूला पोखरा थाना संधी खर्क जिला हरगाखांची नेपाल. शुभम निषाद पिता थानेश्वर निषाद उम्र 25 साल निवासी न्यू हाॅस्पिटल कालोनी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम (छग). ईस्सोरी प्रसाद पाण्डये पिता दुंदीराम पाण्डेय उम्र 37 साल निवासी वार्ड गंगा 3 पीपरा थाना पीपरा जिला कपिल बस्ती नेपाल शामिल है. विदित हो कि रायपुर पुलिस ने बीते डेढ़ माह में 9 प्रकरणों में कुल 66 लोगों को किया गिरफ्तार है.