रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के 3 चरणों के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कांगले ने शासन से 23.05.2024 (एक दिन) को तैयारियों के निरीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने विमानन संचालनालय के संचालक को लिखा पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने उनके साथ यात्रा करने वाले अधिकारीयों का नाम भी साझा किया है.