रायपुर- रजिस्ट्री की प्रक्रिया में बदलाव और सरलीकरण को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पूरी रजिस्ट्री की प्रक्रिया में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम जनता को टेक्नालॉजी से आसानी से सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
व्यवस्था में जो कुछ गड़बड़ियां हैं, जिस कारण से लोगों को गड़बड़ी करने का मौका मिलता है. उन सब पर सुधार की दिशा में भी बड़े स्तर परियोजना बनाई जा रही है. रणनीति काफी हद तक तैयार है. उसमें निश्चित रूप से लोगों को लाभ होगा. टेक्नालॉजी का प्रयोग करते हुए प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी, जिससे सुविधाओं में वृद्धि होगी.