दुर्ग- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. वे यहां दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, इसके चलते कई लोग आज जेल में है. उन्हें साल भर से बेल नहीं मिल रहा है. इससे पहले नामांकन रैली में सैकड़ों लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल भी BJP में शामिल हुई हैं.
नामांकन रैली में पहुंचे पूर्व सैनिक विपुल साहू, जोगी कांग्रेस के पाटन से चुनाव लड़ चुकी शकुंतला साहू, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनाराम साहू (वर्तमान में भाजपा के सदस्य) के पुत्र सतीश साहू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा. सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि दुर्ग लोकसभा की नामंकन रैली में साक्षी बनने सभी यहां पहुंचे हैं. भाजपा प्रवेश करने वाले सभी नेताओं को बहुत-बहुत बधाई. आज पूर्व सीएम बघेल की भाभी ने भी भाजपा प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि आज देश के लिए नरेन्द्र मोदी जरूरी है, जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर साथ चलते हैं. PM मोदी ने 10 साल में देशभर में जो काम किया वह आप सबके सामने हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को यहां खाता खोलने नहीं देना है. सभी 11 सीटों पर भाजपा को जीताना है. कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते कई लोग आज जेल में है. उन्हें साल भर से बेल नहीं मिल रहा है. एसी, गद्दा में सोने वाले आज जेल के फर्स में सो रहे हैं. यहां के पूर्व सीएम के ऊपर भी महादेव एप के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने मोदी की गारंटी को सायं सायं पूरा किया. तेंदूपत्ता, धान के बकाया बोनस, धान के मूल्य 3100 रुपये, और महतारी वन्दन योजना के वादा को पूरा किया. यह सब देखकर कांग्रेस वालों का दीमाक आय बायं हो गया है. इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं. इस चुनाव में विजय बघेल को फिर एक बार रिकार्ड मतों से जिताना है.