रायपुर- कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद की कोशिश कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने संवाद और संपर्क कमेटी बनाई है. पूर्व विधायक धनेंद्र साहू इसके संयोजक बनाए गए हैं. 14 सदस्यीय इस कमेटी में पूर्व मंत्री और नेता भी शामिल हैं. कमेटी के सदस्य कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 4 जून को होगी.