रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार जारी है. शनिवार को भाजपा ने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा है. इस बार BJP ने राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. कार्टून पोस्ट करते हुए भाजपा ने कहा, “राजनांदगांव की जनता सावधान, जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे हैं. सबक जरूर सिखाना है. इस मामले की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
कांग्रेस वॉर रूम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी के पोस्टर की निर्वाचन आयोग में शिकायत की और कहा, भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल के खिलाफ नफरत फैलाने वाला पोस्ट किया है. पोस्ट बहुत ही आपत्तिजनक है, भूपेश बघेल को राम विरोधी बताकर छवि धूमिल की जा रही है. इस मामले में कांग्रेस ने आयोग से पीपल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट 1950 की धारा 125 के अंतर्गत भाजपा पर कार्रवाई की मांग की है.