धरसींवा- रायपुर पुलिस ने धरसींवा सहित आस-पास के तमाम थाना क्षेत्रों में अवैध कबाड़ियों पर शिकंजा कसा कसते हुए करीब एक करोड़ का अवैध कबाड़ जब्त किया है. कुछ कबाड़ियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व एएसपी शहर लखन पटले के नेतृत्व में जिले के थाना प्रभारियों, एण्टी क्राइम, एण्टी साइबर यूनिट की टीम सहित पुलिस बल की अलग-अलग टीमों ने धरसींवा, खमतराई, उरला, डी.डी.नगर, आमानाका, मौदहापारा, तेलीबांधा, गुढ़ियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, पण्डरी, खम्हारडीह एवं गोबरानयापारा थाना क्षेत्र स्थित कबाडियों के यार्ड, गोदाम एवं अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की.
इसमें 44 प्रकरणों में 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 टन से अधिक लोहे का कबाड़ एवं 17 चार पहिया वाहन कीमती लगभग 97,00,000 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 41(1+4) जा.फौ/379 भादवि., संज्ञेय अपराध घटित होने की परिकल्पना से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्रवाई करने के साथ ही कुछ आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं के तहत भी कार्रवाई कर जेल भेजा गया.