बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को जल्द ही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है. रायपुर से जबलपुर के बीच यह ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलेगी. 410 किमी का सफर यह ट्रेन पांच घंटे में तय करेगी. ट्रेन की औसत रफ्तार 69.29 किमी रहेगी.
रेलवे बोर्ड ने रायपुर-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है. जल्द ही तारीख का एलान किया जाएगा. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे जोन से एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है.
यह रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से सुबह 7.25 बजे छूटेगी. कच्छपुरा, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया 10.55 बजे पहुंचेगी. गोंदिया से राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए पांच घंटे के सफर के बाद 13.20 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसी तरह रायपुर से 15.15 बजे रवाना होने के बाद दुर्ग, राजनांदगांव होते हुए 17.35 बजे गोंदिया पहुंचेगी. गोंदिया से में दस मिनट के विश्राम के बाद बालाघाट, नैनपुर कच्छपुरा होते हुए 21.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
सप्ताह के छह दिन चलेगी ट्रेन
रायपुर-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा के साथ ही ट्रेन के किराए की भी जानकारी दी जाएगी. देश में चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रति किमी जितना किराया लगता है, उतना ही रायपुर-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया होगा. इसे सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा. मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार के यह ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. ट्रेन पूरी तरह चेयरकार होगी.