राजनांदगांव- बीते 18 मार्च को राजनादगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर मंच पर अपनी भड़ास निकाली थी. इस पर दाऊ ने कहा कि उनके इस बयान के बाद उनके परिवार को जान का खतरा है. इसलिए जिले के एसपी को लिखित में सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था. जिस पर शुक्रवार को घर में सुरक्षा के लिए एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है.