Headlines

सचिन पायलट की बैठक में बड़ा फैसला : रूठों को मनाने घर-घर जाएंगे सीनियर नेता, महतारी वंदन की तर्ज पर नारी न्याय योजना का फॉर्म भराएगी कांग्रेस

रायपुर। कांग्रेस में फूटते लेटर बम और सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच रूठों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है. रूठों को मनाने कांग्रेस के सीनियर नेता उनके घर-घर जाएंगे. इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं. बैठक में बड़ा फैसला भी लिया गया. महतारी वंदन योजना की तर्ज पर कांग्रेस नारी न्याय योजना को लेकर फॉर्म भराएगी.

पायलट ने कहा, नारी न्याय योजना के तहत कांग्रेस बीपीएल महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देगी. इसके लिए प्रदेशभर में अभियान चलाकर फॉर्म भराया जाएगा.

प्रचार में कोई कमी न होने दें : पायलट

लोकसभा समन्वयकों की बैठक में पायलट ने पूछा कि आपका पसंदीदा प्रचारक कौन है? आपकी पसंद का प्रचारक देंगे. प्रचार में कोई कमी हो तो तुरंत बताएं, जरूरत होगी तो और प्रचारकों को तैनात करेंगे. पायलट ने रुठों को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं को दी. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *