बलौदाबाजार- रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय बलौदाबाजार पहुंचकर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने सभी को एकजुट होकर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने जी-जान से जुटने के लिए कहा. साथ ही इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला किया.
कांग्रेस कार्यालय में विकास उपाध्याय ने कहा, हमारी सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया पर कुछ कारणवश हम इस बार सरकार नहीं बना पाए हैं. इस बार भाजपा की 9 वर्ष की सरकार को जनता देख चुकी है, जनता त्रस्त है और अब फिर कांग्रेस की सरकार आएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये, महिलाओं के लिए शहर में हॉस्टल की सुविधा के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने हमारे द्वारा स्वीकृत कामों को रोक दिया है, जिससे गांव में विकासकार्य ठप्प हो चुका है. जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है कि जो काम स्वीकृत हो गया है, उसे चालू किया जाए पर भाजपा की सरकार विकास नहीं चाहती है. वही उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल के बारे में कहा कि जनता पसंद करती है अच्छी बात है, पर वो रायपुर था और यह रायपुर लोकसभा क्षेत्र है. जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे.