रायपुर- कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल झारखंड प्रवास पर है. जहां उन्होंने परिवार समेत बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना की. और छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख, शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामना की. उन्होंने ट्विटर पर बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचकर भगवान शिव की सपत्नीक पूजा अर्चना की और उनसे संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख, शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामना की। हर हर महादेव.
देवघर में है बाबा बैद्यनाथ धाम – इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. ये एक ज्योतिर्लिंग है, जो शक्तिपीठ भी है. मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान विष्णु ने की थी. बाबा बैद्यनाथ धाम का महत्व- मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.