रायपुर. राज्य शासन ने डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जारी सूची के मुताबिक शासन ने कुल 23 अफसरों का ट्रांसफर किया है. जिसमें अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर समेत निगम आयुक्त भी शामिल हैं. वहीं इसमें लंबे समय से परिवहन विभाग में कार्यरत डिप्टी कलेक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनके मूल विभाग में भेजा गया है. साथ ही रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े जिलों में डिप्टी कलेक्टरों को आरटीओ की जिम्मेदारी दी गई है.
जारी सूची के मुताबिक इसमें मंत्रालय के अफसर का नाम भी शामिल है. जिन्हें जनसंचार विभाग में उप महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन को बतौर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर पदस्थ किया गया है. वहीं एक अपर कलेक्टर, 8 संयुक्त कलेक्टर समेत दो डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है.
देखिए सूची-