Headlines

दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कहा- ‘डबल इंजन की सरकार है, विकास संसाधनों की नहीं होगी कमी, सुशासन दिवस पर किसानों को दिया जाएगा 2 साल का बकाया बोनस

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शीर्ष नेताओं से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि, शपथ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत सभी से सौजन्य मुलाकात हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री को नक्सल घटनाओं से अवगत कराएं है. केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मजबूती के साथ और आशीर्वाद के साथ लड़ाई लड़ेंगे. हम भयमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का काम करेंगे.

छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र का सहयोग कितना रहेगा वाले सवाल पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है. विकास संसाधनों की कमी नहीं होगी. सुशासन दिवस मनाने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपयी की जन्मतिथि है, इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाते है. इस बार छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों को उनके दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *