Headlines

जनपद अध्यक्ष ने स्कूल में दिया न्योता भोज, बच्चों का तिलक कर परोसा भोजन

गरियाबंद। प्रदेश की भाजपा सरकार के न्योता भोज की अपील पर आज देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को न्योता भोज दिया. इसमें पनीर, खीर और दाल फ्राई के अलवा मिक्स वेज और स्पेशल चावल से भोजन तैयार किया गया था. 450 बच्चों को खिलाएं गए यह भोजन जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल की ओर से उपलब्ध कराया गया था.

भोजन शुरू करने से पहले नेहा सिंघल ने सभी बच्चों का एक-एक करके पीले चावल का तिलक किया. प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा और स्कूल के अन्य स्टाफ के साथ मिल कर जब भोजन परोसा गया तो, यह बदला नजारा देखकर बच्चे भी गदगद हो गए. फिर सभी एक साथ मिल कर भोजन किए.

जनपद अध्यक्ष नेहा ने कहा कि सरकार की न्योता भोज की पहल न केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी बल्कि समाज में एक स्वस्थ परंपरा का निर्माण होगा. नेहा ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसरों से अपील करते हुए कहा कि मन को सुकून देने वाले इस कार्य के लिए कोई विशेष तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि जिस दिन आप बच्चों के न्योता भोज में अपना योगदान देंगे वह दिन ही विशेष बन जाएगा. शाला परिवार और अभिभावक की ओर से पालक समिति उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस अभिनव पहल के लिए जनपद अध्यक्ष के प्रति आभार जताया. स्कूल में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का स्वाद चखने वाले बच्चों ने भी न्योता भोज के लिए जनपद अध्यक्ष को धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *