Headlines

आज सामने आएंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम ! पीसीसी चीफ बैज ने कहा- पुराने और नए चेहरों का होगा समावेश, SIA के गठन को लेकर सरकार पर कसा तंज

रायपुर- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की. बैठक को लेकर उन्होंने बताया कि आज शाम को दिल्ली में बैठक है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर नाम तय हो जाएंगे. जिसमें पुराने और नए चेहरों का समावेश होगा. वहीं बड़े नेताओं का भी नाम सूची में रहेगा.

भाजपा नेताओं की हत्या पर बैज ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय हो चुकी है. बस्तर में लगातार हत्या की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा कांग्रेस सरकार में टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी. आज बस्तर में क्या हो रहा है. सरकार को जवाब देना चाहिए.

राज्य सरकार स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) पर पीसीसी चीफ ने कहा कि राज्य सरकार का केंद्रीय एजेंसी से भरोसा उठ गया क्या? NIA, ED, IT, SIT सब यही काम कर रहा हैं. नई एजेंसी गठित करने की आवश्यकता क्यों? SIA के गठन से सरकार पर आर्थिक बोझ होगा. वहीं आर्थिक सलाहकर परिषद के गठन को लेकर बैज ने कहा कि तीन महीने में ही 14 हजार करोड़ का कर्जा सरकार ले चुकी है. देश की आर्थिक स्थिति क्या है, सारी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. राज्य का इससे कुछ भला नहीं होगा.

सीबीआई की एंट्री पर उन्होंने कहा कि सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए एंट्री की अनुमति दी जा रही है. पीएससी जांच के बहाने विपक्ष के खिलाफ षड्यंत्र की कोशिश हो रही है. सीबीआई आए या कोई आए, कांग्रेस किसी डरने वाली नहीं है. इसके अलावा राजीव आवास नगर का नाम बदलने के सवाल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते तीन महीने में नाम बदलने के सिवा किया क्या है. अब राजीव नगर का नाम अटल विहार किया जा रहा है. नाम बदलने से नहीं काम करने से कुछ अच्छा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *