मुंगेली- जिले के चातरखार में 108 महा कुंडीय यज्ञ श्री शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे और कथा सुनाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर में पंडित प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम के लिए मुंगेली पहुंच जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक दोपहर 3:10 बजे सीएम साय का आगमन होगा. वे करीब 1 घण्टा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री टंक राम वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें कि कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग मुंगेली पहुंच रहे हैं. इसके चलते सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है.