Headlines

अध्यक्ष की गिरी कुर्सी : जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित, अध्यक्ष हुए बाहर तो उपाध्यक्ष ने अपने पद को रखा सुरक्षित

बलरामपुर-  प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद लगातार निकायों में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है और कुर्सी पर जमे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपनी सुरक्षित कुर्सी को बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. वहीं अब बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जनपद पंचायत सभा कक्ष में मतदान की कराई गई. जहां मतदान प्रक्रिया में 25 में से 20 सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया. वहीं अविश्वास प्रस्ताव से पूर्व उपाध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट से स्टे लाकर अपने पद को बरकरार रखा.

जनपद पंचायत के सदस्यों ने जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर मनमानी करने और मद की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. जनपद पंचायत के सदस्यों ने कहा कि जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष किसी भी सदस्यों की बात नहीं सुनते हैं. वहीं मनमानी तरीके से शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जाता है. बता दें कि जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कांग्रेस के समर्थित थे. जहां उनके खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

एसडीएम वाड्र्फनगर चेतन साहू ने बताया कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था, जिसको लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें कुल 25 सदस्यों ने मतदान किया. इस दौरान 20 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और 5 वोट विपक्ष में डाले गए. इस तरह से अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *