बलौदाबाजार। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री बंद करने सहित शराब भट्ठी में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को हटाने की मांग काे लेकर विधायक व कांग्रेसियों का अनिश्चितकालीन धरना 5 फरवरी से जारी है. आज प्रदर्शन में शामिल होने जारहे विधायक इंद्र साव के काफिले काे पुलिस ने नेशनल हाईवे के पहले ही रोक दिया. इसके चलते विधायक सहित कांग्रेसियो ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया.
विधायक के काफिले को रोकने पर विधायक सहित समर्थक हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए. दामाखेड़ा के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इसके चलते गाड़ियों की लंबी लाइनें लगने राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विधायक को मनाने मौके पर एएसपी हरीश यादव व एसडीओपी आशीष अरोरा पहुंचे हैं.