लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार 2 नहीं 4 महिलाओं को करेगी खड़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने किया खुलासा…

रायपुर-  महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में 2 महिलाएं थीं, इस बार 11 सीटों में से 4 पर महिलाएं खड़ी होंगी. इस बार 2 नहीं 4 महिलाओं को खड़ा किया जाएगा. 

महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के ध्येय से छत्तीसगढ़ पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुईं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी लगातार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. राहुल गांधी से भी 55 घण्टे पूछताछ हुई थी, लेकिन कांग्रेस डरी नहीं है. ईडी, सीबीआई, आईटी के माध्यम से परेशान करने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले ईडी पहुंची, जहां चुनाव हो रहा है, वहां ईडी पहुंच रही है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुल 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी, जो प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत अच्छा रही है. लेकिन असम पहुंचते ही विवाद की स्थिति भाजपा ने पैदा करने की कोशिश की. राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया, छात्रों से भी मिलने नहीं दिया, फिर छात्र खुद बाहर आकर राहुल गांधी से मिले. असम की जनता के दम पर असम में यात्रा सम्पन्न हुई.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 5 स्तंभ हैं, इनमें युवा, भागीदारी, नारी, किसान और श्रमिक शामिल हैं. इसके साथ ही महिलाओं से राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने की अपील की.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, बलात्कार जैसे मुद्दों पर पीएम चुप रहते हैं. वाराणसी में दुष्कर्म मामले में पीएम जवाब क्यों नहीं देते. इसके साथ ही दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेताओं का पोस्टर दिखाते हुए लांबा ने कहा कि दुष्कर्म के इन आरोपियों पर कुछ कार्रवाई नहीं हो रही. पीएम मोदी चुप्पी साधे हैं. इंडिया अलायंस बनने से भाजपा बौखला गई है. हमारे दो सहयोगी शिवसेना और एनसीपी का दो फाड़ कर दिया. जिन्हें ये भ्रष्ट बता रहे थे, आज वे मंत्री बने बैठे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *