प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे अयोध्या, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

अयोध्या।    नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी यानी कल हाेने वाला है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या आएंगे. पीएम मोदी सुबह ही अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी कल प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सुबह अयोध्या पहुचेंगे. पिछले दिनों जारी शेड्युल के मुताबिक खराब मौसम को देखते हुए 21 जनवरी को ही अयोध्या आने वाले थे, लेकिन पीएम मोदी के अयोध्या आने के प्लान में एक बार फिर बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब 21 की जगह 22 जनवरी को अयोध्या पहुचेंगे.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल

सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हेलीपैड पर पहुंचेंगे. सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर राम जन्म भूमि क्षेत्र पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक उनका समय आरक्षित है.

दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा. दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पीएम मोदी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक पीएम मोदी सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर वह कुबेर टिला का भ्रमण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *