रायपुर। 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद GAD ने 2.30 बजे तक छुट्टी का आदेशा जारी कर दिया है। इससे पहले कल ही मुख्यमंत्री प्रेस काँफ्रेंस कर प्रदेश में हाफ डे की छुट्टी की घोषणा की थी। जीएडी के निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्थानों में हाफ डे 2.30 बजे तक होगा। राज्य सरकार ने इसे सामान्य अवकाश घोषित किया है।