रायपुर- मध्यप्रदेश के चार बच्चों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनके पिता की मृत्यु पर सांत्वना दिया. ये चार बच्चे टीम गुल्लक (Insta:@gullak_team) के सदस्य हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर से ड्राइवर लेकर भूपेश बघेल के पिता की मृत्यु पर सांत्वना देने आए हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कहा, बच्चों से बातचीत करके लगा कि इंदिरा जी की बचपन में बनाई हुई ‘वानर सेना’ ऐसी ही रही होगी.