Headlines

शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले शिक्षक अभ्यर्थी

रायपुर- बीते 16 जनवरी को शिक्षक भर्ती -2019 के प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थीगण शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात किये। शिक्षक भर्ती 2019 में बहुत से पदों में नियुक्ति देना बांकि रह गया हैं, जिसका मुख्य कारण प्रतीक्षासुची की वैद्यता अवधि 31-03-2023 को समाप्त हो जाना ही हैं । ज्ञात हो कि यह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विभिन्न कोर्ट याचिकाओं के कारण विलम्ब हुआ, जिसके कारण अगली सुची जारी नही हो पायी, जबकि प्रतीक्षा सुची के लगभग 700 अभ्यर्थी सत्यापन कराकर प्रोविजनल लेटर प्राप्त कर अगली सुची का इंतजार कर रहे हैं‌। हाल ही में शिक्षामंत्री जी द्वारा पुरानी रूकी हुई भर्तियों को पूरा करने की बात कही गयी थी, जिससे सभी शिक्षक अभ्यर्थी उत्साहित होकर शिक्षामंत्री जी से मिले।

सहायक शिक्षक अभ्यर्थी श्रवण साहू का कहना हैं कि डीपीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत से पद रिक्त हैं जिन्हे ना ही नई शिक्षक भर्ती 2023 में जोड़ा गया और वैद्यता अवधि समाप्त होने के चलते ना ही उन पदों पर अभी तक नियुक्ति हो पायी हैं, उन पदों पर प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थियों को प्रतीक्षासुची की वैद्यता बढ़ाते हुए अथवा विशेष अनुमति देते हुए नियुक्ति देने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री से मुलाकात हुई हैं जिसका सकारात्मक जवाब भी मिला हैं, शीघ्र ही प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल पायेगी ऐसी उम्मीद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *