रायपुर- प्रदेश में नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कामकाज संभालने के साथ ही विकास का खाका खींचना भी शुरू कर दिया है. कैबिनेट की पहली बैठक में मोदी की पहली गारंटी गरीब के लिए पीएम आवास को पूरा करने का काम किया. इसी के साथ शुरुआती 100 दिन में विभिन्न सेक्टर के मुद्दों पर काम किया जाएगा. अपेक्षाएं बता रहा है यह प्रदेश में लंबी समय से बनी बड़ी समस्या है. बहुमत देने के बाद जनता चाहती है कि सरकार इस दिशा में तेजी से कम करें. ताकि सबका साथ सबका विकास हो सके.
नक्सलमुक्त प्रदेश
नक्सली से निपटने के लिए फोर्स के जवानों को आधुनिक हथियारों से लैस करने की जरूरत है. इससे जवान की कार्य क्षमता में इजाफा होने के साथ ही नक्सली हिंसा से निपटने में मदद मिलेगी. प्रभावित इलाकों में फोर्स का मूवमेंट बढ़ने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी. विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराए जाने पर लोग मुख्य धारा से जुड़ेंगे. रोजगार के साधन उपलब्ध कराने से नक्सलियों के झांसे में नहीं आएंगे. इस समय नक्सलियों से निपटने के लिए केंद्रीय फोर्स के साथ राज्य पुलिस और बस्तरिया बटालियन को तैनात किया गया है.
भाजपा के चुनाव जीतने की बड़ी वजह भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा है. भाजपा ने उस समय कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. जिसमें शराब घोटाला, महादेव एप, खनन घोटाले जैसे मुद्दे प्रमुख है. जिन पर ईडी ने कड़ी कर्रवाई भी की है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार भी सख्त है.इन सबके बाद जनता को भरोषा है कि सरकार 100 दिन में भ्रष्टाचार विरोध जीरो टाँलरेंस नीति लागू करेगी