Headlines

तत्वम क्लब के नाईट बाजार को अच्छा प्रतिसाद

रायपुर। तत्वम, 25 प्रतिभाशाली महिलाओं का समूह, है जो की राजधानी के कई बड़े बड़े आयोजनों के जानी पहचानी जाती है चूँकि तत्त्वम के द्वारा पिछले कई वर्षो से नाईट बाजार का आयोजन किया जाता रहा है ऐसे ही कई प्रकार इस प्रकार की कई चैरिटी का आयोजन कर चुका है। जैसे कोरोना के समय पीएम फंड के लिए यहां पर से सपोर्ट किया गया साथ ही और भी अन्य कार्यो की श्रृंखला में आकांक्षा और अन्य दिव्यांग स्कूलों में भी तत्वम के द्वारा कई प्रकार की सहायता किए गए हैं इस बार तत्वम 16 और 17 दिसम्बर को ओमाया गार्डन, वीआईपी रोड पर अपना सिगनेचर इवेंट नाइट बाजार लेकर फिर से आया है.


जिसमें प्रदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के भी लघु व्यवसायीयो ने अपनी स्टाल लगाकर अपने उत्पाद राजधानी वासियों के सामने प्रस्तुत किया है जिनमे जयपुर राजस्थान दिल्ली मुंबई कलकत्ता आदि शहरो के व्यवसायीयो ने हिस्सा लिया है जिसमे कोलकाता की नेहा बांका कपडे की नयी रेंज लेकर आई है इसी श्रृंखला में बाम्बे की सूप स्वागत पॉल गय्नेक वीनस दिल्ली से निधि गोयल विनायक केरेट के ज्वेलरी लेबरोंन डायमंड एम्बोस लुधियाना के साथ साथ राजधानी के प्रतिष्ठित संस्थान अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स सहेली ज्वेलर्स के स्टाल आगंतुको को खूब लुभा रहे है साथ ही गीत संगीत से व मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन ओमाया गार्डन में एक तरफ जहां बच्चों के खेलने के स्टाल के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट मोबाइल सेल्फी और परिधान के नए-नए क्लेवर होम डेकोर के आइटम ज्वेलरी और लघु व्यवसाय उत्पादों के साथ खानपान के लिए मशहूर व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं तत्वम के इस नाइट बाजार का उद्देश्य आकांक्षा मानसिक विकलांग स्कूल के स्टाल जिसमें आकांक्षा स्कूल के मानसिक विकलांग बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट के यहां पर स्टाल लगाए गए साथ ही सर्वदा स्कूल के द्वारा फ़ूड स्टाल लगाए गए हैं साथ ही ब्रह्मनाद ध्वनि उपचार के द्वारा रोगों का इलाज के साथ साथ नारायणा एम् एम् आई के स्टाल जो लोगों में काफी सराहा जा रहा है पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य है लघु व छोटे पैमाने के उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने और साथ ही ट्राइबल और ग्रामीण उत्पादों को लोगों के सामने लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया गया हैतत्वम इसी तरह से आगे भी लोगों के सहायतार्थ को लेकर इस नाइट बाजार का आयोजन करता रहेगा ऐसी जानकारी सदस्यों के द्वारा दी गई कार्यक्रम की अध्यक्ष सिमरन होरा ,उपाध्यक्ष स्वीटी जुनेजा कोषाध्यक्ष रीना लुनावत के साथ साथ कार्यकर्ता स्मिता सराफ, अनीता,गरिमा ,सुगंधा ,ईशा, प्रियंका, परम ,लक्ष्मी ,आंचल, रिचा, ज्योति लुंकड़, ज्योतिअग्रवाल, साक्षी, शिल्पा, श्रद्धा, नताशा, शिफाली, स्नेहा, नेहा, नम्रता, श्वेता,. के द्वारा यह आयोजन को मूर्त रूप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *