Headlines

‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर जारी, पहरेदारी छोड़ प्रहार करने आ रहे हैं इमरान हाशमी …

फिल्मजगत।   एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ एलान के बाद से फिल्म चर्चा में बने हुई है. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें भारत के सबसे खतरनाक मिशनों में से एक मिशन के पीछे की छिपी कहानी को दिखाया गया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर जारी कर दिया है.

ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जारी

बता दें कि ट्रेलर में कश्मीर में आतंकवाद से निपटने के मिशन की एक झलक दिखाई गई है. साथ ही इसमें कश्मीर में चल रहे युद्ध की झलक भी देखने को मिल रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लिखा- ‘पहरेदारी बहुत हो गई, अब प्रहार होगा. ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. ग्राउंड जीरो, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में.’

कश्मीर में आतंकवाद के खौफ के साथ फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत हो रही है, जहां एक पल में ही आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में पहरेदारी के लिए तैनात बीएसएफ जवानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है और लोगों को आतंकवाद फैलाने के लिए भड़काया जा रहा है.

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी ग्राउंड जीरो में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभा रहे हैं. दुबे न केवल कश्मीर में अपना काम करने के लिए बाहर है, बल्कि वह क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं. ट्रेलर में कई एक्शन से भरपूर सीक्वेंस हैं, जो नागरिकों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के खतरे को दर्शाते हैं. इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देउस्कर ने किया है, जबकि हिंदी फिल्म संचित गुप्ता और प्रियदर्शी श्रीवास्तव द्वारा सह-लिखित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *