Headlines

अभनपुर-रायपुर रेल सेवा शुरू, जल्द धमतरी- बस्तर तक होगा विस्तार: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीस्मगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देश को दी। राज्य में बेहतर रेल सुविधा के तहत अभनपुर-रायपुर रेल सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने स्थानीय जनता की उपस्थिति में ट्रेन को झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि,”आज अभनपुर की जनता के लिए बहुत खुशी का दिन है। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने रायपुर और अभनपुर के बीच रेल सेवा की शुरुआत कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। आने वाले समय में इस रेल सेवा का विस्तार धमतरी तक किया जाएगा, और इसे बस्तर तक जोड़ा जाएगा जिससे स्थानीय जनता, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और किसानों को किफायती और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी और बस्तर में पर्यटन बढ़ेगा।

सांसद श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए संकल्पित है। आज 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास शुभारंभ किया गया है। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही 29 जिलों में 130 हाईटेक पीएम श्री स्कूल की सौगात दी है। जिससे राज्य में स्कूल शिक्षा में एक नई क्रांति आएगी, 3 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत नए घर दिए है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में 2,695 करोड़ रुपये की लागत से 11 रेलवे परियोजनाओं के शुभारंभ और आधारशिला रखने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी इन परियोजनाओं के लिए रेल मंत्री से आग्रह कर चुके थे, और आज उन प्रयासों का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास की चाभी भेंट की।

इस भव्य कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू, महापौर मीनल चौबे, नवीन अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *