रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए नगरीय निकाय चुनाव में पूरे जोश और समर्पण के साथ मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन उन्होंने राजधानी रायपुर और महासमुंद में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैलियों में भाग लेकर कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साहवर्धन किया।
श्री अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में कमल खिलाकर भाजपा पर जो विश्वास जताया है, वही विश्वास राज्य में तेज विकास का आधार बना है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्ग दर्शन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 की राशि, किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीदी, स्वास्थ्य तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब समय आ गया है कि एक बार फिर नगर निगम में कमल खिलाकर अपने गली-मोहल्लों को सुंदर और विकसित बनाएं।”
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822879-1024x683.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822871-1024x683.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822851-1024x683.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822855.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822847-scaled.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822843-1024x683.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822887-scaled.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822863-scaled.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822883-scaled.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822867-1024x683.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822839-1024x683.jpg)
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822891-scaled.jpg)
उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता जनसेवा और विकास है। नगरीय निकायों में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता से जुटे हैं। श्री अग्रवाल ने जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास जारी रह सके।
इस अवसर पर मंत्री राम विचार नेताम, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। नामांकन रैलियों में उमड़ा जनसैलाब यह संकेत दे रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।
![](https://achievernews.in/wp-content/uploads/2025/01/1000822875-1024x683.jpg)
महासमुंद में नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी डॉ. विमल चौपड़ा, रायपुर से महापौर उम्मीदवार मीनल चौबे और पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रायपुर नगर निगम चुनाव के संचालक बने सांसद बृजमोहन
बता दें कि, सांसद बृजमोहन अग्रवाल की राजनीतिक समझ, अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें रायपुर नगर निगम चुनाव का संचालक बनाया गया है। यह उनकी रणनीतिक क्षमता और जनता के बीच उनकी पकड़ को दर्शाता है।