Headlines

संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली/ रायपुर।   रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को राज्यसभा सचिवालय में आयोजित संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और निपुण भारत मिशन को सम्मिलित करते हुए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव एवं अन्य प्रतिनिधियों ने आरटीई अधिनियम, 2009 के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार पर अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय संगठन (NVS), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) जैसी स्वायत्त संस्थाओं के कार्यकरण पर चर्चा की गई। सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षा के शुरुआती वर्षों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR), केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) और अन्य निकायों के कार्यकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “इस बैठक से शिक्षा, महिला और बाल विकास के क्षेत्रों में बेहतर नीतियों और योजनाओं को लागू करने में प्रभावी कदम उठाने का मार्ग प्रशस्त होगा। यह चर्चा हमारे देश के भविष्य को सशक्त और उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *