रायपुर। पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड (भाठागांव) और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में जनसंपर्क कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात किया तथा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाखे नगर मण्डल कार्यालय के उद्घाटन में भी शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता है, रायपुर ने मुझे पहले भी सेवा का अवसर दिया है, जब मुझे महापौर के रुप में कार्य करने का अवसर मिला तो हमने रायपुर की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए लगातार कार्य किए जिसके परिणाम स्वरुप जेल रोड का चौड़ीकरण हुआ, कैनाल लिंकिंग रोड की आधारशिला रखी गई और गौरव पथ जैसी बेहतरीन सड़कों का निर्माण हुआ ताकि गरीब से लेकर अमीर तक रायपुर में चलने वाले हर व्यक्ति को अच्छी सड़कों की सुविधा मिल सके।
इसके साथ ही रायपुर में 33 पानी टंकियों के निर्माण के साथ 150 MLD की क्षमता का वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित किया गया, आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रायपुर में नगर पालिका निगम भवन (व्हाइट हाउस) का निर्माण किया गया, बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कर वहां स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित की गई जो न केवल राजधानी की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि हमारे अनमोल धरोहर और गौरवशाली इतिहास को भी दर्शाता है और आज राजधानी रायपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को अवसरों से जोड़ने और रायपुर को खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने के लिए बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ।
इसके साथ ही जब सांसद के रुप में कार्य करने का अवसर मिला तो टाटीबंध में 119 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर, स्मार्ट सिटी रायपुर हेतु 365 परियोजनाओं के लिए 757 करोड़ रुपए की स्वीकृति, 480 करोड़ रुपये से रायपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य, हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए रायपुर लोकसभा में 673.78 करोड़ रुपए की 35 परियोजनों की स्वीकृति, रायपुर से बलौदाबाजार तक 75 किलोमीटर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति, सरोना रेलवे स्टेशन से एम्स में प्रवेश के लिए मार्ग निर्माण, एम्स में क्रिटिकल यूनिट का निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्य हुए और इस उपचुनाव में कमल खिलने के बाद और अधिक उत्साह के साथ क्षेत्र के दोगुने विकास के लिए कार्य करुंगा और मैं विश्वास दिलाता हूं कि रायपुर दक्षिण को दोगुनी तेजी से आगे बढ़ाएगा कमल निशान, उन्नति और खुशहाली बनेगी क्षेत्र की पहचान।
इस दौरान क्षेत्र की जनता ने बड़े उत्साह के साथ प्रत्याशी सुनील सोनी का स्वागत किया और सुनील सोनी द्वारा महापौर तथा सांसद के रुप में क्षेत्र के लिए किये गए कार्यों और भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं से खुशी जताते हुए भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।