Headlines

आदित्य ने किया श्री गुरुभागवत गायन

छत्तीसगढ़। श्री गुरु भागवत के छत्तीसगढ़ी अनुवाद् का प्रथम सार्वजनिक आयोजन गुरुवार दिनांक 11 जुलाई को दौलत वाटिका रिसोर्ट जामगांव मे किया गया । इस अवसर पर गुरुभागवत के महत्व पर अखिलेश चौबे ने प्रकाश डाला। आदित्य ठाकुर ने गुरु भागवत का गायन किया । शेखर दुबे ने गुरु भागवत पर अपने विचार रखे। आयोजन और धन्यवाद ज्ञापन दौलत सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर, सुरेंद्र शर्मा, जागेश्वर चंद्राकर, धनराज सेन, संजू साहू , पूनम तिवारी, नारायण साहू और गाव के लोग उपस्थित थे।उक्त जानकारी प्रशांत नरवरे ने मीडिया से साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *