जशपुर- प्रदेश में इन दिनों बिजली की समस्या से हर कोई परेशान है. इसको लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. इस बीच आज जशपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान हाेकर सरकार के खिलाफ अनाेखा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माेमबत्ती बांटकर सरकार के खिलाफ विरोध किया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को बिजली मुहैया नहीं करा पा रही है. ऐसे में उन्होंने बिजली जाने पर सरकार पर निर्भर रहने के बजाय खुद ही अपना इंतजाम करने की अपील की. मुख्यमंत्री के गृह जिला में भी लाेगाें काे बिजली नहीं मिल पा रही है और विद्युत विभाग लाेगाेें काे हाफ बिजली देकर हर माह बिजली का पूरा बिल भरवा रहा है. लाेग सरकार से परेशान नजर आ रहे है.