रायपुर/ भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर में साईंस कॉलेज ग्राउंड में दिनांक 25 से 31 जनवरी 2024 को स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आरंभिक तैयारियों को लेकर स्वदेशी भवन में बैठक संपन्न हुई वर्ष 2024 के लिए मेला आयोजन समिति केे संयोजक अमर बंसल और सहसंयोजक द्वय ललित जैन और नवीन शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा को बनाया गया। स्वदेशी मेला महिला प्रमुख शताब्दी पांडेय और सह महिला प्रमुख सुनीता चन्सोरिया को बनाया गया। बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन समिति विभिन्न कार्यक्रमों, विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित प्रतिदिन संध्या के समय सांस्कृतिक मंच और प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा हुई अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण मैषरी, उमेश अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जगदीष पटेल, सुब्रत चाकी, शीला शर्मा सहित स्वदेशी मेला के कार्यकर्ता शामिल थे।
बैठक का संचालन भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने करते हुए बताया की इस वर्ष भी साईंस कॉलेज ग्राउंड में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगेंगें जिसमें स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय होगा, साथ ही मेला स्थल पर प्रतिदिन बच्चों एवं महिलाओ के लिए विविध प्रतियोगिताएँ संपन्न होगी। यह आयोजन प्रतिवर्ष स्वदेशी जागरण मंच के तहत किया जाता है।